Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सुगंधा मिश्रा को पति ने बुलाया ‘मिसेज भोसले’… कॉमेडियन ने दिया ऐसा जवाब कि चौंक गए संकेत

मशहूर कॉमेडियन जोड़ी सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी हाल ही में जबरदस्त सुर्खियों में है। दोनों ने कोरोना के कहर के बीच अपने करीबियों के बीच सारी रस्में निभाई हैं। वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी से जुड़े ईवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए फैंस को भी अपडेट रखा। हाल ही में इन दोनों की शादी के दौरान का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये इनकी कैमिस्ट्री बेहद शानदार दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सुगंधा मिश्रा को पति ने ‘मिसेज भोसले’ कहकर बुलाया तो उन्हें ऐसा जवाब मिला कि वो चौंक ही गए।

पति को दिया मजेदार जवाब

दरअसल, हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुगंधा अपने पति संकेत भोसले के साथ शादी के आउटफिट में वॉक करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान संकेत स्काईब्लू शेरवानी और रॉयल ज्वैलरी में दिख रहे हैं। वहीं सुगंधा पीच रंग के लहंगे में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में संकेत सेल्फी मोड में फोन को पकड़े हुए सुगंधा से कहते हैं- ‘हैलो मिसेज भोसले’… ये सुनते ही सुगंधा फौरन बोलती हैं- ‘हैलो मिस्टर मिश्रा’… इसके बाद सुगंधा ने अपने ही वीडियो पर मजेदार मीम बना दिया है।

संकेत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुगंधा ने लिखा- ‘भोसले का जवाब मिश्रा से’। इस वीडियो पर संकेत ने हंसने वाले इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं इस वीडियो में दोनों की शानदार कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। यही कारण है कि सुगंधा और संकेत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *