Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

स्वामी ब्रह्मदेव के नेतृत्व में एक करोड़ रुपए के अंशदान का लक्ष्य हुआ पूरा

श्रीगंगानगर। शहर के राम भक्तों के लिए मंगलवार मंगल रहा। अयोध्या के श्रीराम मन्दिर के निर्माण के लिए श्री राम मन्दिर निधि समर्पण समिति के संरक्षक सदस्य श्री जगदम्बा अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के संस्थापक-संचालक स्वामी ब्रह्मदेव के नेतृत्व में एक करोड़ रुपए के अंशदान का लक्ष्य प्रभु श्रीराम के जयकारों के बीच पूरा हुआ। मंगलवार शाम को सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल प्रन्यास के 2 लाख 51 हजार रुपए का एवं अनेक अन्य भक्तों की तरफ से उन्हें चेक भेंट किए गए। स्वामी ब्रह्मदेव ने इस मौके पर भगवान राम की महिमा का जिक्र करते हुए दान एवं पुण्य की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए जबरदस्त उत्साह है। अभी भी अपना अंशदान समर्पित किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न टोलियां घर-घर जाकर सम्पर्क में जुटी हुई है।
एल ब्लॉक हनुमान मंदिर के सुदर्शन बतरा, रमेश नागपाल, सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मन्दिर के मदनगोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र सिंगल पुजारी, ओमप्रकाश जोशी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, वृन्दावन विहार के सीए पवन गर्ग, दीपक गोयल मुकीम, राजकुमार जैन, सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के सूरज अग्रवाल, गौरव गुप्ता, दलीप बोरड़, डॉ. दर्शन आहूजा, पवन अग्रवाल, क्रान्ति चुघ, सुभाष कुमावत, फौजी वकीलचंद, हेमंत कलिया आदि इस अवसर पर मौजूद थे। श्री जगदम्बा अंध एवं मूक-बधिर विद्यालय के शिवोम कोहली ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अंशदान स्वीकार करने का क्रम भक्तों के उत्साह को देखते हुए अभी जारी है। समस्त राशि के चेक श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से हासिल किए गए हैं।
लक्ष्य हासिल करने में मारवाड़ी युवा मंच, बाबा बालकनाथ सेवा प्रन्यास, सद्भावना मंच जन चेतना सेवा समिति, बीज उत्पादक श्रीराम सीड्स, शक्ति सीड्स, शंकर सीड्स, भारत सीड्स, लक्ष्मी सीड्स, कृष्णा मन्दिर, भारती ग्रुप के डॉ. एस.एल. सिहाग, अजय गुप्ता, श्याम जैन, संजय महिपाल, मूलचंद गेरा, मानव चिमनी, गोपाल तायल, अशोक कोठारी, रमेश मालपानी, प्रहलादराय अग्रवाल, जगदीश बंसल, अजय बोथरा, ओमप्रकाश गर्ग, सतीशचंद्र गोयल, नंदलाल गणेशगढिया, रमेश खदरिया, श्यामलाल गीदड़ा, अनिल टांटिया, डॉ. दीपक आनंद आदि ने एक लाख रुपए और अधिक का अंशदान राम मन्दिर निर्माण के
लिए दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *