स्वीकृत पाइप लाइन सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग
by seemasandesh
चक के वाशिंदों ने लगाई पानी की किल्लत से निजात दिलाने की गुहार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। स्वीकृत पाइप लाइन को सुचारू रूप से शुरू करवा चक में पैदा हुई पानी की किल्लत दूर करवाने की मांग को लेकर रावतसर तहसील की ग्राम पंचायत कनवानी के चक 3 डीडब्ल्यूएसएम के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एडीएम कपिल यादव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण महावीर सहारण ने बताया कि चक 3 डीडब्ल्यूएसएम में ग्राम पंचायत कनवानी की ओर से घरेलू पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन स्वीकृत करवाई गई। चक 3 डीडब्ल्यूएसएम में पाइप लाइन स्वीकृत करने से पहले ही चक 5-6 डीडब्ल्यूडी में पाइप लाइन चल रही थी, अब मात्र 3 डीडब्ल्यूएसएम के लिए ही पाइप लाइन स्वीकृत की गई थी। लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से मनमाने व अवैध तरीके से चक 5-6 डीडब्ल्यूडी की पाइप लाइन बिछा दी गई है। इससे चक 3 डीडब्ल्यूएसएम पानी की सप्लाई से वंचित हो गया है। इस कारण चक 3 डीडब्ल्यूएसएम में पानी की किल्लत पैदा हो गई है। चक वासियों की ओर से सम्बन्धित विभाग को शिकायत की गई परन्तु कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। पिछले तीन माह से चक में पानी की सप्लाई नहीं हो रही। चक 5-6 डीडब्ल्यूडी में पुरानी स्वीकृत पाइप लाइन से और नई पाइप लाइन से कनेक्शन चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि चक में लगभग 35 ढाणियां बनी हुई हैं व राजकीय प्राथमिक पाठशाला भी है। सम्बन्धित विभाग को बार-बार कहा गया कि स्वीकृत पाइप लाइन का नक्शा उपलब्ध करवाया जाए परन्तु आज तक नक्शा उपलब्ध नहीं करवाया गया। इस सम्बन्ध में पूर्व में कई बार जिला स्तर के अधिकारियों को मांगपत्र सौंपे गए परन्तु समस्या जस की तस है। चक वासियों ने चक 3 डीडब्ल्यूएसएम के लिए स्वीकृत पाइप लाइन को सुचारू रूप से शुरू करवा पानी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की। इस मौके पर रामकुमार, योगेश कुमार, गोपीराम, सुनील कुमार, धन्नाराम सुथार आदि मौजूद थे।