Monday, July 1निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हरीश का लगातार दूसरी बार अल्टीमेट खो-खो में चयन

सरदारपुरा जीवन (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ जिले के गाहडू गांव का 24 वर्षीय हरीश लगातार दूसरी बार अल्टीमेट खो-खो में चयनित हुआ है। 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक उड़ीसा के कटक शहर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। इस बार हरीश गुजरात टाइटंस की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगा पिछली बार हरीश को मुंबई खिलाड़ीज के ओनर्स पंजाबी गायकर बादशाह ने डेढ़ लाख की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था। इस बार अंडानी ग्रुप ने ढाई लाख रुपए की कीमत से गुजरात टाइटंस टीम से जोड़ा है। पिछली बार से एक लाख रुपए कीमत ज्यादा मिली है। हरीश इससे पहले खो खो की अन्य प्रतियोगिताओं मे शानदार प्रदर्शन रहा चुका है। उसी के आधार पर इसको अल्टीमेट खो खो में जगह मिली है। पिछली बार अल्टीमेट खो खो में हरीश का शानदार प्रदर्शन रहा जिसकी वजह से लगातार दूसरी बार अल्टीमेट खो खो में चयनित हुआ है। हरीश के कोच डॉक्टर सैयद असगर अली रेफरी बोर्ड खो खो महासंघ दिल्ली के निर्देशन में लगातार सात वर्षों से उनके पास अभ्यासरत है उन्हीं की प्रेरणा से हरीश ने ये मुकाम हासिल की है। हरीश अपनी कामयाबी का मुख्य श्रेय डॉक्टर सैयद असगर अली राजस्थान खो खो सचिव प्रवीण बानो संयुक्त सचिव अशोक कुमार और राजस्थान खो खो परिवार को देता है।