Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

13 भूखंडधारियों को सौंपे पट्टे

सादुलशहर (सीमा सन्देश)। नगरपालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत पात्र 13 भूखंड धारियों को उनके भूखंडों के पट्टे तैयार करवाकर सौंपे गए। चैयरमैन कांता प्रवेश खीचड की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रदीप खीचड ने पट्टे वितरित किए। बताया ्रया कि कच्ची बस्ती नियमन एवं 69 ए आदि के उक्त पट्टे बनाए गए है। अब तक पालिका करीब एक हजार पट्टे वितरित कर चुकी है, जबकि कुछ फाइलें अभी भी प्रक्रियाधीन है। भूखंडों के पट्टे पाने वाले भूखंडधारियों ने खुशी जताई। इस दौरान ईओ हेमंत कुमार तंवर, पार्षद हेमलता शर्मा, एडवोकेट महेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक वधवा, आयुष खीचड, एईएन इरफान अली, साजन पायलट, घनश्याम वाल्मीकि, पार्षद मोडूराम कामड, रानी यादव, सुनील सोनू यादव आदि मौजूद थे।