Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

28 करोड़ रुपए तक के ऋण वितरित

  • पीएनबी ने किया कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पंजाब नेशनल बैंक की जंक्शन धान मंडी शाखा में शनिवार को कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य कृषि प्रसार संबंधी, स्वयं सहायता समूह और आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं और ऋण योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रदीप यादव ने की। इस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह, कृषि संबंधी विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के तहत 28 करोड़ रुपए तक के ऋण वितरित किए गए। मेले में एक ही छत के नीचे वित्तीय समाधान प्रदान किए गए, जिससे किसानों को विशेष लाभ मिला। मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, किसानों, आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही, कई स्टॉल्स भी लगाई गर्इं, जिनमें बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन और ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। पीएनबी के उप मंडल प्रमुख दीपक बंसल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के अधीन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाध्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारीकरण (पीएमएफएमई) योजना को खास तौर पर उपकरण, क्षमता निर्माण और आपूर्ति कड़ी दक्षता में सुधार के लिए वित्तीय सहायता के जरिए सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के औपचारीकरण का समर्थन कर उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना, गुणवत्ता में सुधार लाना और छोट्टी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बाजार तक पहुंचाना है। कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) का उद्देश्य कृषि को बढ़ावा, प्रगतिशील विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। इन स्कीम्स के तहत केन्द्र सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। पीएनबी की ओर से यह ऋण भी आसान शर्तों पर प्रदान किए जा रहे हैं। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा प्रवीण कुमार ने किया। इस मेले में पीएलपी हेड प्रदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक बीएल कुक्कड़, सुशील कुमार, ओपी सैनी, विकास छिछोलिया, नितेश मेहरा, धान मंडी शाखा प्रमुख प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।