35 में से 25 विद्यार्थियों ने प्राप्त की प्रथम श्रेणी
by seemasandesh
शानदार रहा लिटल हार्ट स्कूल का कक्षा दसवीं परीक्षा परिणाम हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। कक्षा 5 से 12 तक का शानदार परिणाम रहने के बाद शुक्रवार को घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी टाउन के लिटल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम जिले में रोशन किया है। कक्षा दसवीं में विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों में से 25 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर लगातार 20 वर्षों की शैक्षणिक स्तर पर अव्वल रहने की परंपरा को कायम रखा है। विद्यालय की मेधावी छात्रा निशिका ने 93.33 प्रतिशत, पलक और मरियम ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में अग्रिम पंक्ति में स्थान बनाया है। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अभिभावकों, गुरुजनों व प्राचार्य दया गोयल के मार्गदर्शन को बताते हुए सभी का धन्यवाद किया। मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान किया गया। प्राचार्य दया गोयल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन व समाज में फैल रही विसंगतियों से दूर रहकर अच्छी किताबों को सच्चा दोस्त बनाना चाहिए ताकि हमारा भविष्य निखरता रहे तथा हम अपने लक्ष्य पर आसानी से पहुंचें। शैक्षणिक निदेशक वीरेंद्र वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उम्मीद है कि सभी विद्यार्थी आगे और ऊंचाइयों को छूने में सक्षम होंगे। उनका मेहनती प्रयास, आत्मविश्वास और विचार शक्ति अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर बनाए रखेगी। इस मौके पर नेहा गोयल, रीमा अरोड़ा, शीतल शर्मा, श्वेता, मोनिका सोनी, गौरव और हिम्मत सिंह मौजूद रहे।