Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

IND vs ENG: ग्रीम स्वान ने बताया, इस प्लान से भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कामयाब हो सकते हैं जैक लीच

नई दिल्ली |

graeme swann  getty images

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम अभी तक काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और महज 2 विकेट गंवाकर 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, इंग्लिश टीम के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों के सामने काफी कठिन परीक्षा होने वाली है। इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने स्पिन गेंदबाज जैक लीच को टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ कामयाब होने के लिए एक खास प्लान बताया है। 

लीच और ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने पहले भारत में गेंदबाजी नहीं की है जिससे उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। मोईन अली ही एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्हें भारतीय हालात में गेंदबाजी का अनुभव है लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। स्वान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘ह गेंद को स्टंप पर पिच करता है। मैं उसे बस इतना ही कहूंगा कि देखे कि हेराथ श्रीलंका के लिए क्या किया करता था। लीच के लिये यही ‘ब्लूप्रिंट है, दौड़कर गेंद को सही जगह पर पिच करे और भारत में ‘बोरिंग ही रहे। भारत के बल्लेबाज अच्छी गेंद का सम्मान करते हैं और वह ज्यादा गेंद खराब नहीं फेंकते हैं। आम तौर पर भारतीय बल्लेबाज लंबी पारी खेलेंगे। यह उनके लिए अच्छी चीज है क्योंकि इससे उन्हें लय में आने का मौका मिल जाएगा।’

स्वान को हालांकि बेस से उसी निरंतरता की उम्मीद नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि वह इंग्लैंड के लिए लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘डॉम अभी भी युवा है और उसने अपनी जिंदगी में ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं की है और वह इतना निरंतर नहीं है, लेकिन भविष्य में वह काफी निरंतर होगा। यह थोड़ा पेचीदा भी है लेकिन बेस विकेट चटकाने वाला गेंदबाज है। उसने श्रीलंका में इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी और मुझे लगता है कि वह इसे स्वीकार करेगा, लेकिन उसने 12 विकेट चटकाए और वह विकेट लेने वाली गेंद भी फेंकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *