Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ताबड़तोड़ फिफ्टी पर शार्दूल की तारीफें:36 गेंदों में 7 चौके, 3 छक्के लगाने वाले शार्दूल को फैंस ने ‘लॉर्ड’ नाम दिया, कहा- बॉलर समझा, योद्धा निकले

लंदन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन के खेल में टीम इंडिया सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने भले ही 191 रन बनाए हो, लेकिन टीम के लिए शार्दूल ठाकुर बल्ले से अपनी छाप छोड़ने सफल रहे। ठाकुर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

शार्दूल ठाकुर ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में शार्दूल ने सात चौके और तीन छक्के भी लगाए। खास बात ये रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों पर पूरा कर लिया था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।

सोशल मीडिया पर हुई वाहवाही
शार्दूल जब बल्लेबाजी के लिए उस समय टीम का स्कोर 117 पर 6 विकेट था और ऐसा लग रहा था कि शायद ही टीम अब 150 का आंकड़ा भी पार कर पाए, लेकिन शार्दूल ठाकुर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को 200 के करीब ला खड़ा किया। ठाकुर की बैटिंग की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ देखने को मिली। क्रिकेट के जानकारों ने उनकी इस साहसी पारी को खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *