हनुमानगढ़

अबोहर विधायक अरूण नारंग पर मलोट में हमला कर अपमानित करने की घटना से अरोड़वंश समाज आक्रोशित है। इस बीच टाउन और जंक्शन की अरोड़वंश सभा ने 6 अप्रैल को समाज के लोगों से अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया है।
बंद के दौरान समाज के लोगों की ओर से कलेक्ट्रेट तक रोष मार्च निकाल ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को टाउन की अरोड़वंश धर्मशाला में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विधायक अरूण नारंग के साथ हुई घटना निंदाजनक है। एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार पूरे समाज को अपमानित करने वाला है। ऐसे में अरोड़वंश समाज चुप नहीं बैठ सकता है। दोषियों को सजा मिले और विधायक को जान-माल की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से विशेष कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर पूरा समाज एकजुट है। ऐसे में सभी ने मंगलवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पर सहमति जताई।
बैठक में अरोड़वंश सभा अध्यक्ष इंद्रजीत चराया, समाजसेवी बाबूलाल जुनेजा, अश्वनी नारंग, बालकिशन थरेजा, भुवनेश ग्रोवर, प्रेम सेतिया, अनिल धूड़िया आदि ने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक चुघ, सतीश कटारिया, खरैतीलाल मदान, अशोक नारंग, राजेश खुंगर, नरेश छाबड़ा, तरसेम अरोड़ा, प्यारे लाल काठपाल, सुमन कामरा, गुंटर डोडा, कालू नागपाल, महेंद्र छाबड़ा, राजपाल नागपाल, सुरेश काठपाल, मदन अरोड़ा आदि मौजूद थे।
