अलवर

कृष्ण कुमार यादव को फोन करके बस स्टैंड बुलाया फिर वारदात को दिया अंजाम।
- बहरोड़-नारनौल रोड पर जखराना गांव के पास हुई वारदात
बहरोड़-नारनौल रोड पर जखराना गांव के पास गुरुवार को स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने राउमाव जखराना के क्लर्क कृष्ण कुमार यादव की हत्या कर दी। बदमाशों ने बाइक से जा रहे क्लर्क को कई बार टक्कर मारी। हत्या करने के बाद बदमाश हरियाणा की तरफ भाग गए। क्लर्क कृष्ण कुमार का मूल गांव भूंगारका हरियाणा है। घटना के कुछ देर बाद थानाधिकारी पहुंचे। जिसको लेकर जखराना में लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया। थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी करके बदमाशाें को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो ने बाइक को कई बार टक्कर मारी है। इस कारण क्लर्क की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोगों ने स्काॅर्पियों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन वे मौके से भाग गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जानकारी ली। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
ड्यूटी आते समय वारदाता को दिया अंजाम
क्लर्क सुबह के समय गांव से शहीद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखराना में ड्यूटी पर आ रहा था। बीच में ही उनके पास फोन आया और जखराना बस स्टैंड पर बुलाया। जैसे ही वह बस स्टैंड पर आया। तभी बदमाशों ने उस पर कार चढ़ा दी।
स्कॉर्पियो को जब्त
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी को जयपुर जिले के पावटा क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस को लग रहा है कि बदमाश मृतक के गांव के हो सकते हैं। पावटा में स्कॉर्पियो मिली है। मौके से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा जिस नंबर से मृतक के पास फोन आया उसके और CCTV कैमरे के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है।
