पल्लू (सीमा सन्देश न्यूज)। कोरोना के संकट के दौर में तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल के लिए ग्रामीणों में भयकर मारामारी हो रही है, जिसको लेकर आज नायब तहसीलदार के मार्फत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूर्व जिला परिषद सदस्य गौरीशंकर थोरी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में इस भयंकर गर्मी के समय में उप तहसील के सभी गांव में आपणी योजना धन्नासर का पानी सप्लाई होता है। पेयजल की पहले से ही समस्या चल रही थी,उसके बाद नहर बंदी होने की वजह से अब 1 दिन छोड़कर एक दिन पानी आ रहा है, वह भी ना के बराबर। इस वजह से गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है। पीने का पानी नहीं है। ग्रामीणों को मीठा जल मिलना दुर्लभ हो गया है।
आज जिला कलेक्टर को हमने ज्ञापन सौंपा है। ऐसे में समय रहते दो-तीन दिन में राज्य सरकार से बात कर नहर में पेयजल पानी छुड़वाकर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल करें अन्यथा मजबूरन ग्रामीणों को इस महामारी के दौरान पीने के पानी के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।
