संगरिया। अंतरराष्टÑीय मजदूर दिवस के अवसर पर नई धानमंडी स्थित दर्शन कोडा मजदूर किसान भवन पर मजÞदूर वर्ग का लाल झण्डा फ हराया कर शिकागो के अमर शहीदों को याद किया। शहीद वेदी पर क्र ांतिकारी श्रृंद्वाजलि अर्पित की गई। प्रो.ओम जांगू ने कहा कि मजदूर, किसान, मध्यम वर्गीय छोटे व्यापारियों के सामने मौजूद पूँजीवादी, फांसीवादी सत्ता के द्वारा उत्पन्न किये गये गंभीर संकट के बारे में अवगत कराया। मजदूर एव कृषि कानूनों में मजदूर किसान विरोधी संशोधन कर केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट के हाथों देश को गुलाम बना दिया है। एफ सीआई पल्लेदार यूनियन अध्यक्ष राजेश माहोर ने मई दिवस की बधाई देते हुए सभी मजदूरों को संगठित होकर श्रम कानूनों में किये संशोधनों को वापस करवाने के लिये निर्णायक संघर्ष करने का आह्वान किया। सचिव राम चन्द्र किराड ने मजदूर वर्ग के संघर्ष को सलाम किया। व्यापार मण्डल सचिव सुरेन्द्र कांसल,तोला धानका मजदूर यूनियन के सचिव राम चन्द्र माहोर ने मजदूर एकता को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मदनलाल,बन्तराज, सत्यनारायण, देवकिशन, शिवकुमार, विनोद, रतनलाल सहित तमाम अन्य मजदूर उपस्थित थे।
