Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

Share Market: 424 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

नई दिल्ली

बुधवार की सुबह आरबीआई गर्वनर की प्रेस कांफ्रेंस का असर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स 424 अंकों में उछाल के साथ 48,677 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 121 अंकों की तेजी देखी गई। बुधवार को निफ्टी 14,617 अंकों पर बंद हुआ। 

30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में आज सन फार्मा के शेयरों सबसे अधिक 5.74 फीसदी की उछाल देखी गई। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी दिखी। भारतीय एयरटेल, बजाज ऑटो ने भी आज हरे निशान के ऊपर कारोबार किया। वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.65 % की गिरावट देखी गई। 

सुबह का हाल 

बुधवार की सुबह रिजर्व बैंक के गर्वनर शशिकान्त दास के प्रेस कांफ्रेंस से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखी गई। बीएसई 300 अंकों की उछाल के साथ 48,463 पर और निफ्टी 14,571 अंकों पर खुला। सुबह ओएनजीसी की शेयरों में सबसे अधिक 2.37 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन के शेयरों में भी उछाल देखा गया। एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *