नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। अनाज मंडी में मंडी समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं की खरीद को लेकर कृषि उपज मंडी कर लेना समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें उपखंड अधिकारी सुश्री श्वेता कोचर,सचिव कृषि उपज मंडी पंडित विष्णु दत्त शर्मा, एफसीआई के अधिकारी कालूराम मीणा एवं राजेश यादव, व्यापारी अनिल कड़वासरा, आशीष मोदी, व्यापारी नेता इंद्राज भादू, कैलाश गोल्याण आदि उपस्थित थे। एफसीआई द्वारा अब तक 1,60,000 कट्टे वितरित किए गए हैं तथा 1,31,000 कट्टों के बिल आढ़तियों द्वारा एफसीआई को दे दिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि शेष कट्टो के सभी बिल का मिलान 2 दिन में सभी आढ़तिया आवश्यक रूप से एफसीआई को उपलब्ध करा दें। गेहूं की आवक लगातार हो रही है, मौसम में बदलाव भी हो रहा है तथा मंडी में इस समय 7 से 8 हजार कट्टे गेहूं के ढ़ेर आये हुए हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि रखे हुए कट्टों की आज ही बिडिंग की जाए तथा कल और परसों में सारे कट्टों का उठाव कर दिया जाए और उसके पश्चात शुक्रवार से नियमित कार्य गेहूं खरीद का रहेगा। उपखंड अधिकारी गेहूं खरीद के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की बात कहते हुए बताया कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बैठक में यह तय किया गया कि एक दिन छोड़कर एक दिन मंडी में आढ़तिया क्रमवार गेहूं मंगवाएंगे। कृषि उपज मंडी सचिव पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि किसान अपनी उपज को सुबह-सुबह लेकर आएं जिसका गेट पास मंडी द्वारा दिया जाएगा । उसी के आधार पर बारदाना वितरण होगा केवल गिरदावरी के आधार पर किसी भी स्थिति में बारदाना वितरण नहीं होगा। मंगलवार को सुबह बिना पूर्व सूचना के गेहूं खरीद के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण व्यापारियों और एफसीआई के अधिकारियों के मध्य गतिरोध उत्पन्न हो गया था। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कर सभी ढे़र आज ही निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया।
