टोपरियां (सीमा सन्देश न्यूज)। इन दिनों खेतों में किसानों द्वारा नरमा-कपास की फसल में निराई-गुड़ाई का कार्य चल रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले दिनों बरसात से फसलों को जीवनदान मिला है व बरसात से नरमा कपास की फसल में निखार आना शुरू हो गया और किसानों द्वारा बरसात होने के बाद खेतों में मूंगफली और मूंग की बिजाई शुरू कर दी है। इलाके में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे रही है और किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है।
