बीकानेर. राज्य के 33 जिला मुख्यालयों तथा ब्लॉक स्तर पर स्थापित महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षण सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन 25 जून तक दिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इन स्कूलों में प्रवेश के लिए जारी टाइम फ्रेम के अनुसार अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 26 जून को प्राप्त आवेदनों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। सभी प्रवेश लॉटरी से किए जाएंगे।
लॉटरी 28 व 29 को
पहली कक्षा में प्रवेश की लॉटरी 28 जून को तथा दूसरी से आठवीं तक की रिक्त सीटों की लॉटरी 29 जून को निकाली जाएगी। इन कक्षाओं में रिक्त सीटों की गणना कर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर 26 जून को चस्पा कर दी जाएगी। इन स्कूलों प्रवेश में पारदर्शिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है।
30 तक शाला दर्पण पर अपलोड होगी जानकारी
पहली कक्षा में निर्धारित सभी सीटों पर नवीन प्रवेश होंगे जबकि कक्षा 2 से 8 तक स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश हो सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जाकर प्रवेशित विद्यार्थियों की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
