Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हनुमानगढ़ जंक्शन में कपड़ों की दुकान में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

हनुमानगढ़. जंक्शन के मुख्य बाजार स्थित रेडिमेड कपड़ों की दुकान से गुरुवार रात अज्ञात चोर नकदी व कपड़े चुरा ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं। सूचना मिलने पर शुक्रवार को जंक्शन पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर परिवाद दिया है। जानकारी के अनुसार श्रीराम मार्केट स्थित चन्द्रलोक रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान को गुरुवार शाम बंद कर संचालक हीरालाल घर चला गया। वह सुबह वापस दुकान आया तो ताले टूटे हुए मिले। दुकान से कपड़े व गल्ले में रखी नकदी गायब मिली। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें रात्रि करीब पौने दो बजे दो जने ताले तोड़ कर दुकान में घुसते दिखे। अपने साथ लाए थैले में रेडिमेड कपड़े डाले व गल्ले में रखा बैग उठाकर चंपत हो गए। दुकान मालिक के अनुसार बैग में करीब एक लाख रुपए की नकदी थी जो वह गल्ले में भूल गया। चोरी किए गए कपड़ों की कीमत 40 से 50 हजार रुपए बताई गई है।
दो बाइक चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. टाउन क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर दो अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी कर ले गए। टाउन पुलिस थाना में इस संबंध में बाइक मालिकों की रिपोर्ट पर दो मामले दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद सोनी पुत्र मनफूलराम सोनी निवासी गली नम्बर 10, नई आबादी, हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 1 जून को शाम करीब 4.30 बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 13 एसएन 7633 पर सवार होकर किला रोड पर जैन कॉरियर पर गया। बाइक बाहर खड़ी कर लॉक लगाकर अन्दर चला गया। कुछ समय पश्चात अपनी मोटर साइकिल सम्भाली तो वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। वहीं दूसरे मामले में शंकरलाल पुत्र प्रयागचन्द अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 21, हाई स्कूल के पास, हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि शाम को उसकी बाइक नम्बर आरजे 31 एससी 6491 को अज्ञात जना उसके घर के बाहर से चोरी कर ले गया। पुलिस अज्ञात जनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *