Monday, October 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ये हैं हमारे शहर का हाल:मुख्य मार्गों पर रात काे अंधेरा, शहर की कई कॉलोनियों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें

श्रीगंगानगर

शहर में रात हाेते ही अधिकतर काॅलाेनियाें व मुख्य मार्गाें पर अंधेरा छा जाता है। क्याेंकि यहां बिजली के खंभाें पर लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। ऐसे में रात के समय इन इलाकाें से आवागमन करना बेहद रिस्की हाेता है।

महाराजा जस्सा सिंह मार्ग, पदमपुर राेड़, टाइनी टाेट्स स्कूल मार्ग आदि जगहाें पर पूर्व में अनेक बार चेन स्नेचिंग, माेबाइल छीनना, मारपीट, रुपए लूटने आदि की घटनाएं हाे चुकी हैं। माैसम विभाग राेड पर फ्लाई ओवर तक के रास्ते में भी कई बार अप्रिय घटनाएं हाे चुकी हैं।

पुलिस जब तक पहुंचती है आराेपी फरार हाे जाते हैं। दूसरा अंधेरा हाेने की वजह से आराेपियाें की पहचान भी हाे पाना मुश्किल हाेता है। परेशानी की बात यह है कि आने वाले कुछ ही समय में क्षेत्र में तेज बारिश हाेगी। क्षतिग्रस्त सड़काें पर पानी भर जाएगा, वहीं अनेक जगहाें पर सीवरेज का काम भी चल रहा है।

ऐसे में गलियाें व मुख्य मार्गाें पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहेंगी ताे बड़ा हादसा हाे सकता है। इसी तरह दूसरी परेशानी मनमाने बिजली के कटाें की वजह से हाे रही है। जाेधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से तय कट के अलावा भी कई बार बिजली के कट लगते हैं। ऐसे में गर्मी में लाेगाें काे परेशान हाेना पड़ता है।

आवारा पशु अलग से बढ़ा रहे परेशानी, अंधेरे में दिखाई नहीं देते

शहर के विभिन्न इलाकाें में जाकर स्थिति का जायजा लिया ताे सामने आया कि लगभग पूरे शहर में यही स्थिति बनी हुई है। नेशनल हाईवे 62, हनुमानगढ़ मार्ग, ब्लाॅक एरिया क्षेत्र, सुखाड़िया सर्किल से मीरा चाैक, बीरबल चाैक से काेडा चाैक, बीरबल चाैक से रेलवे राेड टी प्वाइंट, महाराजा जस्सा सिंह मार्ग, माेटर मार्केट आदि जगहाें पर स्ट्रीट लाइटें बंद मिलीं। स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से अनहाेनी का अंदेशा बना रहता है। चहल चाैक एरिया, बीरबल चाैक, पदमपुर राेड, जस्सा सिंह मार्ग, वृद्ध आश्रम राेड आदि जगहाें पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।

वार्ड 31 में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद

वार्ड 31 में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। पार्षद कमल नारंग ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करवाने के लिए कई कई दिनाें तक नगरपरिषद अधिकारियाें के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बड़ी मुश्किल से काेई लाइट ठीक हाेती है ताे इतने में और जगह से लाइटें खराब हाेने की शिकायतें मिल जाती हैं। वार्ड के लाेग कई माह से परेशानी झेल रहे हैं। नगरपरिषद में सुनवाई नहीं हाेती।

वार्ड 47 में लगातार लग रहे बिजली कट

शहर के वार्ड 47 की लक्ष्मी नगर में लाेग परेशान हैं। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि यहां गली नंबर एक में 5-6 दिनाें से बिजली के लंबे कट लग रहे हैं। यही स्थिति वृद्धाश्रम राेड पर बनी हुई है। रात के समय बिजली के कट लगते हैं, ऐसे में लाेग बिजली निगम काे फाेन करते रहते हैं, लेकिन संताेषजनक जवाब नहीं मिलता है। उमस में रात काे निकालना मुश्किल हाे जाता है। क्षेत्र के लोगों ने भीषण गर्मी के चलते इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *