Saturday, October 4निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को एक ही जगह लगाए गए टीके, पहले दिन जयपुर में खासा उत्साह नहीं, सामान्य दिनों की तरह चला वैक्सीनेशन

जयपुर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान का पहला दिन जयपुर में सामान्य नजर आया। शहर में परकोटे के भीतर वैक्सीनेशन सेंटर में सामान्य दिनों से भी कम भीड़ नजर आई। हालांकि, एक ही सेंटर पर सभी आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन के एलान के बाद आज वैक्सीनेशन सेंटर्स पर काफी भीड़ जुटने का अनुमान था। इसके लिए हर सेंटर पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे।

सुभाषचौक और नाहरगढ़ इलाके समेत कई अन्य सेंटर्स के पास ही चेतक गाड़ी को भी तैनात रखा गया। निगरानी गश्त रखी गई। वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले दिन भास्कर टीम शहर के पुरानी बस्ती नदी एरिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। यहां करीब 50 लोग एक टैंट के नीचे वैक्सीन लगवाने के लिए खड़े नजर आए। वहां गेट बंद कर रखा था। सिर्फ नंबर आने पर नाम पुकारे जाने पर ही लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने भेजा जा रहा था।

टोकन देकर आवाज लगाई फिर वैक्सीन लगाई, ताकि भीड़ इकट्ठा नहीं हो
इसके अलावा जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में प्रवेश गेट के पास ही एक भवन में वैक्सीनेशन चल रहा था। यहां वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को टोकन नंबर दे रखा था। जिनको नंबर आने पर आवाज लगाकर बुलाया गया और वैक्सीन लगवाई गई। वहीं, गणगौरी बाजार में शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पुरानी बस्ती पर सोमवार को सन्नाटा नजर आया।

आमेर रोड पर शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग

आमेर रोड पर शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग

यहां पहले कई बार वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइनें देखने को मिल चुकी हैं। लेकिन सोमवार को अस्पताल के बाहर एक भी व्यक्ति लाइन में नजर नहीं आया और ना ही भीड़ नजर आई। इसके अलावा हवामहल बाजार में जनानी ड्योढी, कांवटिया अस्पताल सहित मोतीकटला वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी कम भीड़ मिली। इसके अलावा आमेर रोड पर पेट्रोल पंप के पास स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर भी छोटी सी लाइन लगी हुई थी। जबकि, 10 दिन पहले ही यहां लंबी लाइनें लगी हुई थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से 18 वर्ष से सभी आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी। इसके पहले 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन का खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही थी।

आमेर रोड पर करीब 10 दिन पहले वैक्सीनेशन के लिए कुछ ऐसी लंबी लाइन नजर आती थी

आमेर रोड पर करीब 10 दिन पहले वैक्सीनेशन के लिए कुछ ऐसी लंबी लाइन नजर आती थी

प्रदेश में 19 जून तक कुल 37 प्रतिशत आबादी को लगी वैक्सीन
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में 19 जून तक 18 वर्ष की उम्र से अधिक वाले लोगों की कुल 37 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाई गई है। मतलब 1 करोड़ 72 लाख 556 लोगों को वैक्सीन डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 78.5 प्रतिशत (1,16,32,464) लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वहीं, 18 से 44 वर्ष की आयु वाले करीब 14 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगी है।

आमेर रोड पर 18 वर्ष से ज्यादा उम्र का युवक वैक्सीन लगवाते हुए।

आमेर रोड पर 18 वर्ष से ज्यादा उम्र का युवक वैक्सीन लगवाते हुए।

अब बात जयपुर जिले की करें तो यहां 18 वर्ष से ऊपर सभी उम्र के करीब 19 लाख 90 हजार 950 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 1,01,75, 298 लोग शामिल है। वहीं, 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले 6,66,417 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *