Saturday, October 4निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

HPCL पेट्रोल पंप के अफसरों पर ACB का शिकंजा:HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर के घर पर मिले बेशकीमती संपत्ति के दस्तावेज, दो सेल्स मैनेजरों पर भी एसीबी की कार्रवाई

जयपुर

पेट्रोल पंप पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में दलाल किशन विजय के मार्फत दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में जयपुर में HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह पर कार्रवाई के बाद एसीबी ने अपना शिकंजा कस दिया है। मामले में रविवार देर रात तक HPCL के दो और सेल्स मैनेजर पर कार्रवाई की गई। एसीबी ने अजमेर में HPCL के एक सेल्स ऑफिसर अजय सिंह का घर सीज कर दिया। वह कुछ समय पहले ही ट्रांसफर होकर अजमेर गया था।

दूसरी तरफ, एसीबी ने सवाईमाधोपुर में HPCL के सेल्स ऑफिसर वंदित कुमार के घर पर सर्च कार्रवाई की। एसीबी टीम ने वंदित कुमार के घर से 2.82 लाख रुपए नकद और काफी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके बाद वंदित कुमार को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी के डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अजमेर एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह के सुपरविजन में एसीबी टीम द्वारा की जा रही है।

अजमेर में एसीबी ने एचपीसीएल के सेल्स ऑफिसर अजय सिंह का मकान सीज कर दिया

अजमेर में एसीबी ने एचपीसीएल के सेल्स ऑफिसर अजय सिंह का मकान सीज कर दिया

डीजीएम के घर मिले बेशकीमती संपत्ति के दस्तावेज

एसपी समीर कुमार सिंह के मुताबिक एसीबी की गिरफ्त में आए डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) राजेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके कोटा स्थित आवास और कार्यालय को सील कर दिया गया है। उनके जयपुर स्थित निवास की भी तलाशी ली गई। जिसमें एक लाख रुपए नकद और होंडा सिटी कार सहित बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। राजेश सिंह फिलहाल कोटा में पोस्टेड है।

वहीं राजेश सिंह के इशारे पर रिश्वत की रकम वसूलने वाले दलाल किशन विजय को भी एसीबी ने जयपुर में गिरफ्तार कर एक लाख रुपए की रिश्वत बरामद की थी। पूछताछ में सामने आया कि दलाल किशन विजय का भी टोंक जिले के अलीगढ़ में पेट्रोल पंप है। एसीबी ने वहां छापामारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही किशन विजय के पेट्रोल पंप कर्मचारी लक्ष्मण सिंह को भी पूछताछ के लिए डिटेन किया है।

अजमेर में HPCL अफसर के मकान को सील की कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम

अजमेर में HPCL अफसर के मकान को सील की कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम

रिश्वत देने वाले पेट्रोल पंप मालिक को भी पकड़ा

एसीबी की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया था कि निवाई में दीक्षा पेट्रोल पंप के संचालक प्रदीश वर्मा के फिलिंग स्टेशन पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में भी एक लाख रुपए की रिश्वत ली गई थी। ऐसे में एसीबी की टीम ने दीक्षा पेट्रोल पंप से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले में पेट्रोल पंप मालिक प्रदीश वर्मा को भी पूछताछ के लिए एसीबी ने डिटेन कर लिया।

दलाल के भांजे और डीजीएम के साथ रुपए लेने आए युवक भी डिटेन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घूसखोरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर में डीजीएम राजेश सिंह के साथ एक कार में रुपए लेने आए अविनाश नाम के युवक को भी डिटेन कर लिया। साथ ही कार भी जब्त कर ली है। जिसमें राजेश सिंह अपने परिचित अविनाश के साथ रिश्वत लेने जयपुर आए थे। इसी तरह, पेट्रोल पंप मालिक व गिरफ्तार दलाल किशन विजय की कार भी जब्त की है। साथ ही, उसके साथ आए भांजे कपिल विजय को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *