Sunday, October 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट:बिटकॉइन, डागकॉइन, पोलकाडाट की कीमतों में 3 से 7 % की कमी, चीन में सबसे बड़ा माइनिंग सेंटर बंद

मुंबई

क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में भारी गिरावट जारी है। शुक्रवार को 6% तक कीमतें गिरने के बाद आज फिर कीमतें गिरी हैं। आज इनकी कीमतों में 7% तक की गिरावट आई है। इसमें प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी है।

दो दिनों में कीमतों में भारी कमी

जानकारी के मुताबिक, बिटकॉइन, डागकॉइन और पोलकाडाट की कीमतों में 3 से 7% की आज गिरावट आई है। यानी दो दिनों में इन सभी की कीमतें 13% तक गिर गई हैं। दरअसल चीन के रेगुलेटर ने बिटकॉइन माइनिंग को लेकर स्क्रुटनी की बात कही है। यही कारण है कि टॉप 10 डिजिटल मनी की कीमतों में आज जमकर कमी आई है।

बिटकॉइन है लोकप्रिय डिजिटल करेंसी

बिटकॉइन सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी चीन में बड़ा बिजनेस है। पूरी दुनिया के बिटकॉइन प्रोडक्शन में आधा हिस्सा चीन का है। चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर लगाम लगाने की योजना तेजी में है। चीन के दक्षिणी इलाके सिचुआन में क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग प्रोजेक्ट को बंद करने का ऑर्डर दे दिया गया है। यह चीन का सबसे बड़ा माइनिंग सेंटर है।

17 अरब डॉलर का निवेश

हालांकि वेंचर कैपिटलिस्ट फंड ने पहले ही इस साल में 17 अरब डॉलर का निवेश इन कंपनियों में किया जो इस सेक्टर में काम कर रही हैं। यह निवेश पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रहा है। पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि कम समय वाले ट्रेडर इसमें ट्रेड कर रहे हैं और इससे इसका वोल्यूम बढ़ रहा है।

वजीरएक्स से जानकारी मांगी

बता दें कि हाल में मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल में वजरीएक्स से इसके प्लेटफॉर्म पर ड्रग डीलर के बारे में जानकारी मांगी है। हालांकि इस प्लेटफॉर्म ने इस तरह के मामले से इनकार किया है और कहा है कि यह मामला उसके प्लेटफॉर्म का नहीं है। NCB ने क्रिप्टो किंग मकरंद अदिविरकर को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि इसने बिटकॉइन का उपयोग कर डार्क वेब पर LSD की खरीदी की थी।

बिटकॉइन में अभी भी तेजी की उम्मीद

हालांकि इस भारी गिरावट के बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त तक बिटकॉइन का भाव 47 हजार डॉलर पर चला जाएगा। स्टॉक-टू-फ्लो बिटकॉइन प्राइस फोरकास्टिंग मॉडल्स के निर्माता ने कहा है कि, यहां तक कि बिटकॉइन के लिए सबसे खराब स्थिति अगस्त में दिखेगी जब 47,000 डॉलर पर ट्रेड करेगी। सितंबर में मामला थोड़ा उल्टा होगा और यह महीने के लिए 43000 डॉलर ट्रेड कर न्यूनतम लक्ष्य हासिल करेगी और अक्टूबर में 63000 डॉलर पर पहुँचेगी जब यह आल टाइम हाई होगा। इसके बाद इसमें और तेजी आएगी और यह नवंबर में 98000 और साल के अंत तक 1.35 लाख डॉलर पर पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *