नई दिल्ली
‘आप सिंगल क्यों हैं?’ आपसे अगर कोई यह सवाल करे, तो आपका क्या जवाब होगा? आपका जवाब जो भी हो लेकिन सिंगल रहने से जुड़ीं ऐसी कई चीजें हैं, जो कॉमन हैं इसलिए आप अगर सिंगल हैं, तो आपको कुछ बातों को समझना बेहद जरूरी है। आपको कुछ पॉइट समझने चाहिए, जो आपके खिलाफ जाते हैं।
मैं तो कब से सिंगल हूं
मैं तो कब से सिंगल हूं या फिर भी सिंगल फॉरएवर जैसे डायलॉग आपको कूल दिखाने से ज्यादा आपके खिलाफ ही जाते हैं क्योंकि इससे आपके लिए लोगों के मन में सोच बन जाती है कि आपको कोई भी डेट नहीं करना चाहता।