रावतसर (सीमा सन्देश)। खेत्रपाल नंदी गौशाला वार्ड 35 में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने पौधारोपण किया। पूर्व सांसद भरतराम ने कहा, गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है,जो भी आवारा पशु इधर उधर भटक रहे हैं, इनकी लिए यह गौशाला बनाई गई है। ज्यादा से ज्यादा इस गौशाला में बेसहारा पशुओं को पहुंचाने का कष्ट करें। इस मौके पर राजू लोहवाला ने अपनी कमाई से 51000 गौशाला में दान दिया। 510 0 धर्मपाल सुथार व सूर्य प्रताप ने 5100 रु. ने गौशाला में दान दिया। इस मौके पर कृष्ण कुमार स्वामी, सादुल बिजारणिया, रघुवीर तरड, अमर सिंह, जगदीश नाथ, डॉ. महेंद्र सांगवाल सहित पार्षद गणमान्य मौजूद थे।