Monday, October 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पत्रकारों का सम्मान

संगरिया (सीमा सन्देश)। सेवा भारती समिति द्वारा आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार सतीश गर्ग, योगेंद्र गुप्ता व समिति उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विभाग धर्म जागरण संयोजक हरप्रीत सिंह ने कहा कि समाज में पत्रकार बंधू अपनी लेखनी से एक नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, पत्रकार सकारात्मक न्यूज से समाज को उत्साहित है। नई ऊर्जा का संचार करते हैं। समिति अध्यक्ष सतीश नागपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीमा संदेश संवाददाता धीरज गोयल, पत्रकार चिमन गर्ग, सुरेंद्र सामरिया, जुगल स्वामी, हाकम छींपा, पवन सोनी, अमित गोस्वामी व अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सतपाल गर्ग, कृपाल सिंह, सोमराज बावरा, प्रदीप शेखावत ओम प्रकाश ढोकवाल, सेवक सिंह, हरीश शर्मा, अमित गोस्वामी,जस्सी सिंह, मोहरसिंह अध्यापक, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य दलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *