श्रीगंगानगर (अनूपगढ़)
अनूपगढ़-रायसिंहनगर सड़क पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबिक उसका पुत्र घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव 36 एफ श्रीकरणपुर निवासी गुरनाम सिंह (75) अपने पुत्र लखविंद्र सिंह के साथ कार पर रिश्तेदारी में मिलने के लिए जा रहे थे। कार लखविंद्र सिंह चला रहा था।
बांडा कॉलोनी के पास हुआ हादसा
्रबाण्डा काॅलोनी के पास कार के आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में कार अचानक पीछे से टकरा गई। हादसा होने के साथ ही आसपास के लोगों ने गुरनामसिंह और लखविंद्र सिंह दोनों को संभाला। घायल होने पर दोनों को अनूपगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां गुरनाम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि लखविंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में कार चालक लखविंद्र सिंह ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया तथा ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।
