श्रीगंगानगर (सादुलशहर)
कस्बे में कई दिन से लगातार लग रहे बिजली कट से परेशान उपभोक्ताओं ने बुधवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने इसके बाद एसडीएम ऑफिस पहुंचकर फॉल्ट कंट्रोल का ठेका लेने वाले बिजली ठेकेदार का पुलता जलाया। इन लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने इलाके के लिए जरूरी कर्मचारियों से आधा ही स्टाफ रखा हुआ है। ऐसे में फॉल्ट कंट्रोल का काम प्रभावित हो रहा है।
प्रदर्शन कर जताया विरोध
सुबह नागरिक जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एईएन ऑफिस पहुंचे तथा नारेबाजी कर रोष जताया। इसके बाद ये लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव से मुलाकात के बाद फॉल्ट कंट्रोल का ठेका लेने वाले ठेकेदार का पुतला फूंका।
समाधान नहीं हुआ तो किया प्रदर्शन
नागरिकों ने दस दिन पहले एसडीएम ऑफिस पर धरना दिया था। इस पर दस दिन में समाधान का आश्वासन दिया गया था। यह अवधि पूरी होने पर नागरिक एक बार फिर एसडीएम ऑफिस पर एकत्र हुए तथा प्रदर्शन किया।
एईएन और ठेकेदार को बुलााने की मांग
उपभोक्ताओं ने एसडीएम से एईएन और ठेकेदार को बुलाने की मांग की। एसडीएम के कुछ समय रुकने का कहने पर नागिरकों ने वहीं धरना लगा दिया। इस दौरान पार्षद मनीष शर्मा, नवीन प्रताप सिंह राठौड़, रिपुल शर्मा आदि मौजूद थे।
