जयपुर
प्रदेश में मानसून में देरी से भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज की तपती किरणों की वजह से दोपहर के वक्त शहरों में सड़कें सूनी होने लगी है। दक्षिण पश्चिम मानूसन की उत्तरी सीमा भीलवाड़ा, धौलपुर और बाड़मेर जिलों अटकने की वजह से रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है और मानसून के बरसने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है। इस बीच बारिश नहीं होने से प्रदेश में गर्मी का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है।
पिछले चौबीस घंटे के दौरान पश्चिम राजस्थान में श्रीगंगानगर का तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री रहा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अलवर सबसे गर्म रहा। यहां 42.3 डिग्री तापमान रहा। वहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर में तापमान तीन डिग्री बढ़ा। यहां पारा 40 डिग्री को छू गया।
बीकानेर संभाग में हल्की बारिश व धूलभरी आंधी, भरतपुर को छोड़कर बाकी सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा
प्रदेश में मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज धूलभरी आंधी व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में आगामी दो दिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
चित्तौड़गढ़ के बेगूं में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान की करें तो इस इलाके में 26 जून से बारिश में कमी आएगी और तेज हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी रहेगी। इसी तरह, पूर्वी राजस्थान में भी भरतपुर संभाग को छोड़कर ज्यादातर भागों में 26 जून से अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे पहले पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 60.0 मिमी बारिश चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में दर्ज हुई।
प्रदेश के ज्यादातर प्रमुख शहरों का तापमान दो से तीन डिग्री से ऊपर चढ़ा
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान इस प्रकार रहा है। इसमें सबसे कम तापमान डबोक उदयपुर में 32. 5 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री रहा। यहां पारे के गिरावट में बारिश का असर पड़ा। अजमेर में 37.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 35.2 डिग्री और पाली में एरनपुर रोड पर 36 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा वनस्थली टोंक में 40. 2 डिग्री, पिलानी में 41.7 डिग्री, सीकर में 40.5 डिग्री, कोटा में 39.4 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 39.8 डिग्री, बूंदी में 40.6 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 41.5 डिग्री, जोधपुर में 39.7 डिग्री, फलौदी में 42.4 डिग्री, बीकानेर में 42 डिग्री, चुरु में 43.5 डिग्री, धौलपुर में 41.9 डिग्री व नागौर में 42.2 डिग्री तापमान रहा।
