शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 226 पॉइंट यानी 0.43% चढ़कर 52,925 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 72.55 पॉइंट (0.46%) चढ़कर 15,863 पर बंद हुआ। निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी-खासी खरीदारी की। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 1.10% का उछाल आया जबकि स्मॉल कैप में 0.54% की तेजी रही।
बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2.64% उछला जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.61% की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनर्जी और FMCG शेयरों के सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली का दबाव दिखा। निफ्टी एनर्जी 0.59% बढ़कर बंद हुआ जबकि निफ्टी FMCG में 0.65% की कमजोरी आई।
सेंसेक्स को एक्सिस बैंक, SBI, ICICI, L&T और मारुति के शेयरों में खरीदारी से बढ़ावा मिला। इस पर दबाव बनाने वाले शेयरों में RIL, HUL, NTPC, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल रहे। इन्हीं की वजह से निफ्टी पर भी दबाव बना। उसको सपोर्ट देने वाले शेयर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, SBI, ICICI बैंक और हिंडाल्को रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2.28% की गिरावट रही। कल कंपनी की AGM हुई थी, जिसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम कारोबारी फैसलों का ऐलान किया था। कंपनी ने डायवर्सिफिकेशन के लिए ग्रीन बिजनेस में कुल 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है।
गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुए सोना कॉमस्टार के शेयरों में 0.97% की मजबूती आई। इसका शेयर इश्यू प्राइस से 25.33% ऊपर है। श्याम मेटालिक्स के शेयरों ने दो दिनों में 27.12% का रिटर्न दिया है। कल सोना कॉमस्टार का शेयर एनएसई पर 70.20 रुपए (24.12%) के उछाल के साथ बंद हुआ था। श्याम मेटालिक्स का शेयर 22.92% की मजबूती के साथ 376 रुपए पर रहा था।
वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX में 11.46% की तेज गिरावट आई। यह कमजोरी बताती है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर इतना चढ़ सकता है। इस वोलैटिलिटी इंडेक्स में आई गिरावट के मुताबिक बाजार में तेजी फिलहाल जारी रह सकती है। निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।
अमेरिका में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च की योजनाओं को मंजूरी मिलने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती का रुझान बना था। वायदा बाजार की जुलाई सीरीज के पहले दिन सेंसेक्स 78 पॉइंट ऊपर 52,877 जबकि निफ्टी 50 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,839 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,973 तक गया जबकि निफ्टी ने 15,870 का लेवल छुआ।
शुरुआती घंटे दबाव झेलने के दौरान निफ्टी 15,772 तक गिर गया था। फिर इसमें तेजी का रुझान बना, जिससे पिछले हफ्ते आई गिरावट की भरपाई हो गई। जुलाई सीरीज में निफ्टी 15,500 से 16,200 के दायरे में रह सकता है। अगले हफ्ते इसके 15,700 से 16,000 के बीच रहने की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, अगर निफ्टी 15,800 से ऊपर बना रहता है तो 16,000 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। यह लेवल पार होने के बाद इसका अगला निशाना 16,200 होगा। गिरावट आने पर निफ्टी को पहले 15,700 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर वह और नीचे जाता है तो फिर 15,600 पर सपोर्ट लेगा।
इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, महंगाई दर पर अमेरिकी फेड रिजर्व के बयान का असर खत्म होने के बाद ज्यादातर इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान रहा। बैंक इंडेक्स 1.58% चढ़ा, मेटल इंडेक्स में 2.53% का उछाल आया, IT इंडेक्स 0.7% मजबूत हुआ। लेकिन रिलायंस पर बने दबाव के चलते बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स इनके जैसी मजबूती नहीं दिखा सका। कंपनी का शेयर 3% कमजोर हुआ।
निफ्टी अगले हफ्ते 16000 का प्रतिरोध स्तर छूने की कोशिश करता नजर आ सकता है। इंडेक्स के 15,900 का लेवल पार करने के बाद ट्रेडर तेजी के सौदे बनाना शुरू कर सकते हैं। गिरावट आने पर निफ्टी को 15,600 के लेवल पर खरीदारी का सपोर्ट मिलेगा।
निफ्टी को नालको, अपोलो हॉस्पिटल, MFSL, टाटा स्टील, कमिंस इंडिया, एक्सिस बैंक, ग्लेनमार्क, SBI, ICICI बैंक, BEL, SRF, टाटा पावर, इंडसइंड बैंक, मारुति, मुथूट फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और L&T में खरीदारी का सपोर्ट मिला। RIL, HUL, ONGC, MGL और IOC पर बिकवाली का दबाव रहा।
इससे पहले वायदा जून सीरीज के सौदों की एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी 103 पॉइंट यानी 0.66% के उछाल के साथ 15,790 पॉइंट पर रहा था। बीएसई सेंसेक्स 393 पॉइंट यानी 0.75% की मजबूती के साथ 52,699 पर बंद हुआ था। कल AGM वाले दिन RIL के शेयरों में लगभग 3% की गिरावट आई थी।
