Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शिविर में 140 यूनिट रक्त संग्रहित

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर रक्तदान शिविर आयोजित
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउण्टेंटस आॅफ इण्डिया के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर शनिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के दिन विश्व भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसी कड़ी में सेंट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल की हनुमानगढ़ ब्रांच की ओर से भी टाउन में व्यापार मण्डल कॉलेज के पास स्थित ब्रांच आॅफिस में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में जिले के चार्टर्ड अकाउण्टेंटस, सीए का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों आदि ने रक्तदान किया। शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. पारस जैन ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। सहारण ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में कुल 140 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। ब्रांच चेयरमैन सीए पीके कोचर ने बताया कि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउण्टेंटस आॅफ इण्डिया ने पूरे साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में पहला कार्यक्रम ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सीए की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को अब अन्यत्र शहर में नहीं जाना पड़ता। उनके लिए ट्रेनिंग, कोचिंग आदि की व्यवस्था इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउण्टेंटस आॅफ इण्डिया में उपलब्ध है। इस मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन के सज्जन गोयल, पदम चन्द जैन, ब्रांच सेक्रेटरी सीए राजेश गोयल, जेसी शर्मा, रोहित मूंदड़ा, जिनेन्द्र कोचर, योगेश गौड़, भूपेंद्र बलाड़िया, साहिल गोयल, विनय जिन्दल, अंकुश, शशांक सिंगला, तुषार, शुभम गोयल, माणिक बंसल, रोहित बंसल, कमल जैन, संजय सिहाग, सुशील मित्तल, अंग्रेज सिंह, अभिषेक चमड़िया, सोनल कोचर, लविशा मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।