Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चौक से जबरन अस्थाई दुकान हटाने का आरोप

  • नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन के इंदिरा चौक पर लगी फूलों की अस्थाई दुकान को नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से जबरन हटाने का आरोप लगाते हुए आसपास के दुकानदारों ने शनिवार को नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। उन्होंने उक्त व्यक्ति को फूलों बेचने का कार्य करने के लिए अन्यत्र जगह उपलब्ध करवाने की मांग की। नरेन्द्र ने बताया कि मोहनलाल पिछले 30-35 सालों से टाउन के इंदिरा चौक पर फट्टा लगाकर फूल बेचने का काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। शनिवार सुबह नगर परिषद कर्मचारी आए और चौक पर रखा फट्टा हटवा दिया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कर्मचारियों को चौक के पास रखा फट्टा तो नजर आ गया लेकिन चौक के पास सड़क पर रखी र्इंटें व कंक्रीट सहित अन्य सामग्री नजर आई जिससे पिछले कुछ दिनों से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि गत दिनों सड़क तोड़कर पानी का कनेक्शन किया गया है। इसके लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई। पास ही चल रहे निर्माण कार्य की भी मंजूरी नहीं। र्इंटें व अन्य सामग्री सड़क पर पड़ी है लेकिन नगर परिषद कर्मचारियों को वह नहीं दिख रही। गरीबों को उजाड़ने पर नगर परिषद उतारु है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारी कह रहे हैं कि चौक का दोबारा निर्माण किया जाएगा। अगर चौक का निर्माण करना ही है तो इसकी सूचना पहले देनी थी। मोहनलाल स्वयं अपना फट्टा हटा लेते। उन्होंने नगर परिषद सभापति से मांग की कि मोहनलाल को किसी अन्य जगह पर फट्टा लगाकर फूल बेचने के लिए स्थाई जगह दी जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकें। इनके पास कमाई को कोई और जरिया नहीं है। जयपाल सोनी ने बताया कि उनके छोटे भाई मोहनलाल इंदिरा चौक पर फूल बेचने का कार्य करते हैं। मोहनलाल को हार्ट की शिकायत है। उनका इलाज चल रहा है। मोहनलाल अपने परिवार की परवरिश कर रहे थे कि शनिवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने जबरदस्ती फट्टा हटवा दिया। उनका कहना था कि पास ही बनी दुकानों के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के पीछे कब्जा कर रखा है। इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। इन दुकानदारों की शिकायत पर नगर परिषद ने मोहनलाल को यहां से हटवाया है।