Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सचिन कौशिक जिलाध्यक्ष नियुक्त

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सर्व ब्राह्मण महासभा युवा के प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा ने राजस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा युवा हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष पद पर सचिन कौशिक को नियुक्ति दी है। सचिन कौशिक को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हनुमानगढ़ के ब्राह्मण समाज के युवाओं सहित पूरे समाज ने प्रसन्नता जताई है। प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा ने नियुक्ति के साथ जिलाध्यक्ष सचिन कौशिक को जिले में युवाओं की मजबूत टीम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन कौशिक ने प्रदेशाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निष्ठा से निर्वहन करते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट रखते हुए समाज के हित में कार्य किए जाएंगे।