अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने ग्रहण किया पदभार
by seemasandesh
अध्यक्ष बोले, कॉपरेटिव सैक्टर को मजबूत करने के लिए करेंगे प्रयास हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उपाध्यक्ष जगदीश राय डाल सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि समिति व इलाके के हित में कार्य किया जाए। किसानों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद हो, किसानों को समय पर खाद-कीटनाशक उचित दाम पर उपलब्ध हो, किसानों के साथ किसी प्रकार की ठगी न हो, इसके लिए प्रयासरत रहेंगे। कॉपरेटिव सैक्टर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट संस्था की मार्केट के बीच में पंचायत समिति के पास जगह पड़ी है। उस जगह को सुपर मार्केट के रूप में विकसित करने का प्रयास रहेगा। यही संचालक मण्डल के सभी सदस्यों की मंशा है ताकि किसानों को बाजार का सामान आसानी से उपलब्ध हो और संस्था हित में व्यापार को बढ़ावा मिले। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए चुनाव में सहकारी भूमि विकास बैंक के 12 में से 11 संचालन मंडल सदस्य भाजपा समर्थित निर्वाचित हुए और क्रय-विक्रय सहकारी समिति में भाजपा अपना बोर्ड बनाने में सफल रही।