हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई। इसमें राजस्थान के राज्यपाल व स्टेट अध्यक्ष कलराज मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। राजस्थान स्टेट चेयरमैन राजेश बिड़ला के साथ राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भी इस अधिवेशन में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा हनुमानगढ़ के सचिव रामनिवास मांडण ने हिस्सा लेकर राष्ट्रपति को हनुमानगढ़ में हो रहे रेडक्रॉस के कार्यों जैसे फर्स्ट एड कैम्प, देहदान एवं अंग दान के लिए प्रेरित करने का कार्य, बालिकाओं को हाईजिन किट का वितरण, कोरोना काल में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों व पुलिस विभाग को साबुन व मास्क का वितरण व अन्य मेडिकल कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राष्ट्रपति ने देहदान को बड़ा दान बताया और समाज में फैली अवधारणाओं को गलत बताया कि देहदान करने के बाद मनुष्य शरीर भूत-प्रेत बन जाता है। उनका कहना था कि देह दान एवं अग दान करने से ऐसा कुछ नहीं होता। अंग दान व देह दान बहुत बड़ा दान है।
