हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में सूरतगढ़ रोड पर स्थित चुंगी नम्बर आठ के पास टाइल्स फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल फोन, नकदी व कपड़े रात्रि को चोरी हो गए। रात्रि को फैक्ट्री में घुसे अज्ञात जने ने यह सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया है। बाबुलसिंह पुत्र उमेशसिंह राजपूत निवासी चुंगी नम्बर 8, मां अम्बे कॉलोनी के सामने, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि वह चुंगी नम्बर आठ स्थित गोपाल टाइल्स में मिस्त्री का कार्य करता है। उसके साथ और भी लेबर काम करती है। वे सभी फैक्ट्री के प्रथम तल पर स्थित चार कमरों में रहते हैं। 28 जुलाई की रात्रि को वे सभी अपने कमरे सोए हुए थे। रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसकर रवि, राजा व रोहित के तीन मोबाइल फोन, जूतों की जोड़ी, एक बैग जिसमें तीन जोड़ी नए कपड़े व पांच हजार रुपए नकद थे चोरी कर ले गया। वे 29 जुलाई को अल सुबह 5 बजे उठे तो मोबाइल फोन व बैग गायब था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिसने पहचान छुपाने के लिए खुद को किसी कपड़े से ढक रखा था। बाबुलसिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
