बारिश के बाद भर जाता है तीन फीट तक पानी, कमरा धंसा, दीवारों में आई दरारें हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत मक्कासर के प्राथमिक स्वास्थ्य के अधीन दो केएनजे के वार्ड आठ में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का हाल पिछले लम्बे समय से बदहाल है। निचली जगह पर बना उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बारिश के बाद करीब तीन फीट तक डूब जाता है। बारिश के बाद गली का सारा पानी उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में भरने से यह तालाब का रूप धारण कर लेता है। बरसाती पानी भरने से भवन की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। कमरा व शौचालय धंस चुका है। इससे हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। इन सब हालातों के बीच ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ भी सुचारू रूप से नहीं मिल रहा। दो केएनजे के उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम गीता रानी ने बताया कि जब से उनकी यहां नियुक्ति हुई है तब से यही हालात हैं। सब सेंटर निचली जगह पर बना हुआ है। बारिश के बाद पूरी गली का पानी करीब तीन-तीन फीट तक सब सेंटर में भर जाता है। इस कारण जरूरी दस्तावेजों खराब हो जाते हैं। गत दिनों हुई बारिश के बाद भी सब सेंटर में पानी भरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने स्तर पर सफाई व पानी की निकासी आदि करवाई गई। बारिश के कारण कमरा धंस चुका है और दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। अंदर बैठने के हालात नहीं हैं। कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है। शौचालय भी धंस चुका है। सीएचओ रूम का निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है। पानी की निकासी न होने के कारण सीएचओ रूम की छत भी बारिश के पानी से टपकने लगती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को लिखित में समस्या से अवगत करवाया था। बीसीएमओ व ग्राम पंचायत सरपंच-पंच को भी इस समस्या के बारे में बतागया लेकिन समस्या जस की तस है। एएनएम गीता रानी ने कहा कि गांव पंचायत दो केएनजे काफी पिछड़ा हुआ है। यहां के ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस कारण ग्रामीणों से किसी प्रकार की मदद की उम्मीद नहीं की जा सकती। सरपंच को अवगत करवाते हैं तो वे यह कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि यह स्वास्थ्य विभाग का मामला है। उन्होंने कहा कि अगर उप स्वास्थ्य भवन में सुधार हो तो ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। उधर, वार्ड नौ के पंच सुखवीर सिंह ने बताया कि वार्ड नौ में गली का निर्माण हो रहा है। उस गली के जरिए इस गली के बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही यह समस्या दूर होगी। वहीं सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने कहा कि इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच से बात की गई थी लेकिन सरपंच की ओर से अन्य जगह भूमि देने के लिए असमर्थतता जाहिर की गई है। भवन निर्माण के लिए रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी।