ग्राम पंचायत दो केएनजे का मामला हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दो केएनजे में बुधवार सुबह नशेड़ी प्रवृत्ति का एक युवक चोरी के इरादे से दीवार फांदकर सूने घर में घुस गया। उसने घर में घुसकर वहां रखे गल्ले का ताला तोड़कर कुछ रुपए चुरा लिए। तभी अचानक मकान मालिक व उसकी पत्नी घर आए तो इन्हें देखकर यह युवक दीवार फांदकर भागने लगा लेकिन शोर सुनकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ उसकी धुनाई कर दी। इस मौके पर मौजूद ग्रामीण दर्शनसिंह ने बताया कि दो केएनजे, आईटीआई बस्ती में चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक रात के साथ दिन में छुटपुट चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह दो केएनजे के वार्ड दस निवासी बूटासिंह व उसकी पत्नी मूर्तिदेवी घर के गेट पर ताला लगाकर गेहूं लेने के लिए राशन डिपो गए हुए थे। इसी दौरान डबलीराठान का एक युवक दीवार फांदकर बूटासिंह के घर में घुस गया। उसी समय बूटासिंह व उसकी पत्नी घर पहुंच गए। इन्हें देखकर यह युवक दीवार फांदकर भागने लगा। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उक्त युवक को पकड़ घर में घुसने का कारण पूछा तो उसका कहना था कि वह अपने कबूतर लेने आया है। लेकिन जब बूटासिंह व उसकी पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो गल्ले का ताला टूटा हुआ था। उसमें से कुछ रुपए गायब थे। इसके अलावा कागजात भी इधर-उधर बिखेर दिए लेकिन उसे घर पर कीमती सामान नहीं मिला। सूचना पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने कहा कि नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों से वे काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि को गश्त की मांग की।