Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गोदाम में खड़े पांच ट्रोलों की टंकियों से डीजल चोरी

  • चक 15 एचएमएच स्थित एआरडीसी गोदाम में खड़े थे ट्रोले
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन में मां भद्रकाली रोड पर चक 15 एचएमएच स्थित एआरडीसी गोदाम परिसर में खड़े पांच ट्रोलों की टंकियों से गुरुवार रात्रि को हजारों लीटर डीजल चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने गोदाम की चारदीवारी पर लगे कंटीले तारों को काटकर गोदाम में प्रवेश किया। तेल चोरी कर इसी रास्ते से भाग गए लेकिन गोदाम में तैनात चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार सुबह तेल चोरी की घटना का पता चलते ही ट्रोला चालकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए विरोध दर्ज करवाया। सूचना मिलने पर टाउन थाना से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मौका देखा। ट्रोला चालक जगविन्द्र सिंह ने बताया कि वे गुरुवार शाम करीब पांच बजे ट्रोले में गेहूं भरने भद्रकाली मंदिर रोड स्थित एआरडीसी के गोदाम में आए थे। देरी होने के कारण गाड़ी नहीं भर पाए। इस कारण उन्होंने पांच ट्रोले एआरडीसी गोदाम परिसर में ही खड़े कर दिए। चौकीदार ने उन्हें कहा कि वे ट्रक तो खड़े कर सकते हैं लेकिन उनमें सो नहीं सकते। इस कारण वे ट्रक खड़े कर वहां से चले गए। शुक्रवार सुबह वे गोदाम में पहुंचे तो सभी पांचों ट्रोलों की डीजल की टंकी के ढक्कन टूटे हुए थे। सभी ट्रोलों की टंकियों में 100-150 लीटर डीजल भरा हुआ था जो अज्ञात जने चोरी कर ले गए। चौकीदार से बात की तो उसने बताया कि वह रात्रि को छत पर सोया था। उसने इस घटना से खुद को अनभिज्ञ बताया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई क्योंकि सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की हुई थी। ट्रोला चालकों ने शक जताया कि टंकियों से तेल चोरी करने की वारदात में चौकीदार की भी संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम में करोड़ों रुपयों की सम्पति पड़ी है। बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था में इस तरह की चूक बड़ा सवालिया निशान लगाती है। उन्होंने गोदाम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।