हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ के नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए एडीएम ने जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग से मुलाकात कर निर्देश प्राप्त किए। एडीएम यादव ने कहा कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेल, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना व फूड पैकेट वितरण योजना सहित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक मशीनरी में भारी फेरबदल किया गया है। गत दिनों जारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अफसरों की स्थानांतरण सूची में हनुमानगढ़ एडीएम प्रतिभा देवठिया को एडीएम बीकानेर लगाया गया है। उनकी जगह कपिल यादव को हनुमानगढ़ का अतिरिक्त जिला कलक्टर लगाया गया है। श्रीगंगानगर नगर परिषद आयुक्त के पद से स्थानांतरित होकर आए कपिल यादव पूर्व में हनुमानगढ़ के उपखण्ड अधिकारी रह चुके हैं।
