ग्रामीणों ने दी उपखण्ड कार्यालय घेरने की चेतावनी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। संगरिया से अबोहर के मध्य चलने वाली बसों का संचालन वाया भाखरांवाली न होने से नाराज ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर संगरिया उपखण्ड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में गांव भाखरांवाली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को संगरिया पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह कलहरी के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंप संगरिया-अबोहर के मध्य चलने वाली परमिट शुदा बसों का संचालन वाया भाखरांवाली करवाने की मांग की। संगरिया पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह कलहरी ने बताया कि संगरिया से अबोहर के बीच चलने वाली परमिट शुदा बसें पिछले आठ सालों से वाया भाखरांवाली होकर नहीं जा रही। इन बसों का संचालन हनुमानगढ़ से सीधा अबोहर और अबोहर से सीधा हनुमानगढ़ हो रहा है। भाखरांवाली गांव मुख्य सड़क से करीब तीन किलोमीटर साइड में है। या तो ग्रामीणों को तीन किलोमीटर की दूरी तय कर ढोलनगर या संतपुरा आना पड़ता है। गर्मी के मौसम में छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीणों व उनके सगे-संबंधियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस समस्या के खिलाफ कई बार चक्काजाम व धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। मौखिक पत्राचार भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब जिला परिवहन अधिकारी को अंतिम प्रार्थना-पत्र सौंपा गया है। डीटीओ ने पन्द्रह दिन का समय मांगा है कि जिन बसों का परमिट भाखरांवाली से है, इस अवधि में आरटीओ बीकानेर से उन परमिट वाली बसों की सूची ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई दी जाएगी। इसके साथ ही समय सारणी व किराया सूची भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर आश्वासन के अनुसार यह मांगें पूरी नहीं हुई तो पन्द्रह दिन बाद पूरा गांव संगरिया उपखण्ड कार्यालय का घेराव करेगा। इस मौके पर करण भाकर, दिलप्रीत, जीतराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।