Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फिरोजपुर में दो किग्रा हेरोइन बरामद

जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को गश्त के दौरान पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर के गांव कालू अरियां से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 0700 बजे, बीएसएफ जवानों ने सीमा पर कंटीली बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान गांव कालू अरियां के पास आईबी ट्रैक पर दो व्यक्तियों के संदिग्ध पैरों के निशान देखे।
अधिकारी ने बताया कि गहन तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने खेत में पड़ी हेरोइन से भरी दो बोतलें बरामद कीं जिनका कुल वजन दो किलोग्राम था।