तरनतारन. पंजाब के तरनतारन जिले के कस्बा खालडा के अंतर्गत बीएसएफ की 71 बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहा था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार सुबह सीमा पर स्थित बीपी खालडा के पिलर नंबर 131/13 पर एक व्यक्ति को पाकिस्तान की ओर से भारत में प्रवेश करते देखा और उसे रुकने का इशारा किया। जब वह नहीं रुका तो जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया। फिलहाल पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान में जुटी है। मृतक व्यक्ति से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
