पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं, दुकानदारों ने दर्ज करवाया विरोध
by seemasandesh
कमला नेहरू मार्केट की नालियों की निकासी नवनिर्मित नाले में न करने का लगाया आरोप हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित कमला नेहरू मार्केट के दुकानदार पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था न होने से परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से संगरिया रोड पर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन मार्केट में बनी नालियों की निकासी इस नाले में नहीं की गई। आक्रोशित दुकानदारों ने शनिवार को मार्केट में एकत्रित होकर नगर परिषद प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। मौके पर मौजूद ठेकेदार का घेराव कर जल्द समस्या समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। मार्केट के दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद की ओर से संगरिया रोड पर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदार को कमला नेहरू मार्केट की नालियों की निकासी इस नाले में करने की मांग की थी ताकि सुचारू रूप से पानी निकासी की व्यवस्था हो सके। लेकिन नालियों को इस नाले से नहीं जोड़ा गया। इस कारण मामूली बारिश के बाद नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल जाता है। कई दिनों तक पानी जमा रहने से सड़ांध मारने लगता है। इस समस्या से मार्केट के दुकानदार परेशान हैं। नाले का निर्माण भी किश्तों में चलने से दुकानदार को दिक्कत हो रही है। ग्राहकी प्रभावित हुई है। निर्माण कार्य के चलते कई महिलाएं गिरकर चोटिल हो गर्इं। ठेकेदार गोविन्दराम ने बताया कि संगरिया रोड पर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। सब्जी मंडी वाली गली में बनी हुई नाली को इस गली के दुकानदार नए बनाए गए नाले से जोड़ने की बात कह रहे हैं जबकि पहले से ही नाली को नए बनाए गए नाले में जोड़ा गया है। कुछ नाली क्षतिग्रस्त है उसे भी रविवार को निर्माण कार्य शुरू करवा नाले में जोड़ इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 45 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण करवाया जा रहा है जो करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। बीच में बाढ़ का खतरा पैदा होने के कारण कुछ देर काम रूका रहा। करीब डेढ़-दो माह में कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा।