Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मौका देख समस्या समाधान का दिया आश्वासन

  • अण्डरपास में पाइप लीकेज से पानी का रिसाव होने का मामला
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    दो केएनजे बस्ती, गंगागढ़, श्रीनगर, रामसरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर चक तीन-चार केएनजे के पास बने अण्डरपास में पाइप से लीकेज के चलते पानी का रिसाव होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को प्रशासनिक व जल संसाधन विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जल संसाधन विभाग के जेईएन संजय यादव व एसटीजी नहर बीके 133 के अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम गोदारा ने मौका देखकर चार-पांच दिन में समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान नायब तहसीलदार भावना शर्मा और पटवारी मधुबाला ने भी मौका देखा। मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि अगर लीकेज को दुरुस्त नहीं किया गया तो मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। एसटीजी नहर बीके 133 के अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम गोदारा ने बताया कि खुंजा माइनर जिसे 3-4 केएनजे के खाले के नाम से जाना जाता है, इस खाले में रेलवे अण्डरब्रिज के पास लीकेज हो गया था। लीकेज होने का कारण र्इंट भट्ठों की तरफ जाने वाले ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां हैं। अन्य भारी वाहन भी गुजरते हैं। इससे पाइप लीकेज हो गया। रोकने के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन अण्डरपास में से हो रहा है। सीएडी की ओर से खाले मंजूर किए गए हैं। इसलिए अब इस खाले में पानी नहीं आएगा। लीकेज पाइप को दुरुस्त करवाया जाएगा। हालांकि यह रेलवे के अधीन है लेकिन लेबर आते ही पहले लीकेज पाइप को दुरुस्त करवाया जाएगा। इसके बाद खालों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। करीब 80 मुरब्बा में पक्के खाले का निर्माण करवाया जाएगा। करीब एक-डेढ़ माह में खाला बनकर तैयार होने से किसानों के खेतों में पूरा पानी पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग के जेईएन संजय यादव के अनुसार पाइप से लीकेज की बात सामने आई है। पहले कभी इस तरह की समस्या सामने नहीं आई। भारी वाहन गुजरने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवा इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। अब एकबारगी नहर बंद होने से आठ दिन तक यह समस्या नहीं आएगी। इस मौके पर वार्ड पंच गुरदीप सिंह सहित कई किसान व ग्रामीण मौजूद थे।