Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बीए तृतीय वर्ष के छात्र अल्ताफ ने लिखा सर्वश्रेष्ठ निबंध

  • राजस्थान मिशन-2030 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में राजस्थान मिशन 2030 विषय पर राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा युवाओं को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहभागिता के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षावार आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 17 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विनोद जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को राजस्थान मिशन-2030 के अंतर्गत आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक संख्या में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों के मध्य शनिवार को प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आयोजित किया गया। इसमें कक्षा बीए तृतीय के छात्र अल्ताफ का निबंध सर्वश्रेष्ठ रहा। प्रतियोगिता सह संयोजक शिशुपाल ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ निबंध का प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा। वहीं कक्षावार प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर करॅलेज संकाय सदस्य सिद्धार्थ राव, भावना, डॉ. विनेश जैन, मनदीप कौर, भागवन्ती, सुमन, किरण ढिल, अनमोल शर्मा आदि मौजूद रहे।