मानकसर/सूरतगढ़। सूरतगढ़ गंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के 1 डीबीएन बस स्टैंड के नजदीक सीमेंट से भरे एक ट्रेलर (आरजे 13, जीबी 7181) के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। अचानक हुए घटनाक्रम के बीच ट्रेलर चालक व चालक सहायक ने आग को धधकता देख ट्रेलर को रोक छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ट्रैलर में आग को देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच पानी के टैंकर व बाल्टियों की सहायता से आग पर काबू पाया। परन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रेलर का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। सुचना मिलने पर सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस व पालिका से दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने बताया की गुरूवार दोपहर एक बजे के करीब सीमेंट से भरा ट्रेलर सूरतगढ़ से गंगानगर जा रहा था। जैसे ही ट्रेलर एक डीबीएन बस स्टैंड से आगे निकला तो ट्रेलर में कोई वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया व ट्रेलर के इंजन व केबिन में आग धधक उठी। ड्राइवर व एक अन्य ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सड़क किनारे पौधों को पानी दे रहा पानी के टैंकर से टोल कर्मियों व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पानी से सीमेंट के दर्जनों थैले खराब हो गए। चालक मखन सिंह के अनुसार ट्रेलर श्री सीमेंट फक्ट्री सूरतगढ़ से सीमेंट भरकर गंगानगर आ रहा था।
