राष्ट का जज्बा पैदा कर रही तिरंगा मुहिम
तिरंगा मुहिम के तहत 1413वां ध्वजारोहणहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राष्ट ध्वज राष्ट सम्मान के अन्तर्गत चलाई जा रही तिरंगा मुहिम के तहत शनिवार को टाउन के सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में 1413वां ध्वजारोहण किया गया। यह ध्वजारोहण मुख्य डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक पुरुषोत्तम कुक्कड़ के आह्वान पर किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई हर घर तिरंगा मुहिम के तहत भारतीय डाकघर विभाग की ओर से विद्यालय के करीब तीन सौ बच्चों को तिरंगे झंडे का वितरण भी किया गया। तिरंगा मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने बताया कि उनकी टीम पिछले छह सालों से रोजाना शहर में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा फहरा रही है। राष्ट को जागृत करने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है। भविष्य में भी रोजाना तिरंगा फहराने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक चलाई जा रही हर घर तिरंगा मुहिम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद...









