शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 282.63 या 0.54% प्रतिशत नीचे गिरकर 52306.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 85.80 अंक या 0.54% गिरावट के साथ 15686.95 पर बंद हुआ। सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था जिसे वह शाम तक कायम नहीं रख पाया।
गिरावट के बाद भी सेंसेक्स में आज मारुती के शेयर 2.33% ऊपर चढ़े। इसके अलावा टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई इन, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान आज कोटक बैंक के शेयरों में देखा गया, जो 1.32% नीचे गिरकर गए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए।
