नई दिल्ली
गौतम अडानी के अडानी समूह ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में अल्पांश हिस्सेदारी ली है। इस खबर का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा है। दरअसल, बुधवार के कारोबार में निवेशकों ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Quint Digital Media लिमिटेड के स्टॉक की जबरदस्त खरीदारी की है। इसका असर ये हुआ कि कंपनी के स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया।