अस्पताल में भर्ती, पर्चा बयान के आधार पर दो नामजद हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अधेड़ उम्र के शख्स के साथ मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल अधेड़ का राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस संबंध में घायल के पर्चा बयान के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती बलजिन्द्र सिंह (40) पुत्र मेहरसिंह रामगढ़िया निवासी वार्ड 16, गांव धोलीपाल हाल वार्ड 48 चूना फाटक के पास हनुमानगढ़ जंक्शन ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह चूना फाटक पर बेल्डिंग की दुकान करता है। साथ ही होटल चलाता है। उसका कुछ जनों के साथ पानी की पाइप की बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है। वह बुधवार रात्रि को करीब 11-11.15 बजे होटल बंद कर पैदल घर जा रहा था। ठेका के आगे पृथ्वी खीचड़ व राकेश उर्फ बबलू बैठे थे। उनके नजदीक बलजिन्द्र खड़ा था जिसको उसने घर जाने के लिए कहा तो पृथ्वी खीचड़ व राकेश उर्फ बबलू के साथ उसकी बोलचाल हो गई। वह अपने घर की तरफ रवाना हो गया। बलजिन्द्र भी वहां से चला गया। जब वह अपने घर का गेट खोलने लगा तो पीछे से पृथ्वी खीचड़ व राकेश उर्फ बबलू आए व थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। पेंट की जेब में से 27 हजार रुपए निकालकर दोनों वहां से भाग गए। इसके बाद जब वह अपनी दुकान के आगे से उनके ठेका के नजदीक गली में गया तो वहां पर पृथ्वी खीचड़ व राकेश उर्फ बबलू खड़े थे। इन्होंने उसे रोक लिया। पृथ्वी खीचड़ ने डंडे से वार किए। राकेश उर्फ बबलू ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। शोर मचाने पर भगताराम ने वहां आकर उसे छुड़ाया। तभी वहां पहुंचा प्रदीप ओड उसे अस्पताल लेकर गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार सिहाग को सौंपी है।